WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का कहर जारी है। इससे बेरहवा जंगल से सटे गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं बार-बार जंगली हाथियों के गांव में प्रवेश करने व इसको लेकर वन विभाग की कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं हाथियों का झुंड जामू पंचायत के ग्राम हरलाडीह गांव पहुंच जमकर उत्पात मचाया। वहीं जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे गेंहूं के फसलों को नष्ट कर दिया। जिसमें रजक धोबी का 6 कट्ठा, बशीर धोबी का 6 कट्ठा, भीम यादव का 7 कट्ठा, योगेश्वर यादव का 5 कट्ठा में लगे गेहूं के फसल को पैरों से रौंद दिया।
वहीं ग्रामीणों ने मशाल जलाकर व पटाखे फोड़ कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वहीं जंगली हाथियों का झुंड अभी भी बेरहवा जंगह में अपना डेरा जमाये हुए है। जिससे ग्रामीणों में दहशत कायम है।