WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। रंगों का त्योहार होली को लेकर सीओ केशव प्रसाद चैधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक का संचालन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव ने किया। बैठक में होली त्योहार सौहार्द वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं सीओ ने लोगों से पर्व को आपसी भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान शोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कानूनी करवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने डीजे धीमी आवाज में बजाने की बात कही।
मौके पर विजय सिंह, महेंद्र यादव, रणधीर कुमार, अजहर रब्बानी, मो. गुलाम रसूल, अशोक कुमार, नरेश यादव, अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, तारणी सिंह, कंचन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।