गिरिडीह। गिरिडीह जिला मुख्यालय से करीब 60 किलो मीटर दूर धनवार इलाके के घोडथम्बा में होली जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झडप – पथराव और आगजनी की घटना के बाद शनिवार को स्थिति सामान्य रही । हलाकि दुकाने नहीं खुली लोग अपने घरों में सिमटे रहे। मौके पर गिरिडीह के एसपी डा विमल कुमार समेत गिरिडीह और कोडरमा के पुलिस कर्मी सीआरपीएफ जवानों के साथ डीडीसी, स्मिता कुमारी ,एएसपी अभियान सूरजीत कुमार, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार यादव के अलावा खोरी महुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी मुख्यालय कौशर अली, डीएसपी नीरज कुमार सिंह के अलावा कई इंस्पेक्टर, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, कई थाने के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी घटना के बाद कैंप कर रहे है।
मौके पर मौजूद एसपी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में और सामान्य है। एसपी ने कहा कि क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया और उपद्रव करने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शुक्रवार देर रात हुई घटना को लेकर शनिवार को लोंगों ने बताया कि होली जुलूस घोड़थंबा पहुंचा। जुलूस में शामिल लोग परंपरागत वाद्य यंत्र को बजाते हुए पहुंचे थे, जिसको लेकर दूसरे पक्ष की और से विरोध किया गया । हालांकि इस दौरान घोड़थंबा प्रभारी मौजूद थे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे थे तभी उपद्रवियों नें पथराव और तोड़ फोड शुरू कर दिया।
इसमे कई लोगों और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चोटिल हुए । देखते ही देखते
पांच दुकानों को आग हवाले कर दिया गया । दो पहिया और चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर तीन-चार पहिया वाहन में भी आग लगा दी गई। सूचना पर खोरी महुआ के एसडीपीओ के अलावा खोरी महुआ अनुमंडल क्षेत्र के कई थाना की पुलिस पहुंच गई। लेकिन भीड़ वेकाबू हो गई थी । दोनों और से पथराव हुआ ।मामले की सूचना पर एसपी डा बिमल कुमार तुरन्त दलबल के साथ मौके पर पहुंचे । मुख्यालय से पहुंचे एसपी डॉ बिमल कुमार माहौल को शांत करने के लिए भीड़ के बीच जाकर पहले लोगों से शांति की अपील की, जब लोग उपद्रव करने से पीछे नहीं हटे तो एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को खदेड़कर कर स्थिति को बढ़ने से रोकने का काम किया किया।