कोडरमा। स्थानीय असनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री शक्तिपीठ झुमरीतिलैया द्वारा आयोजित शताब्दी वर्ष कार्य योजना जिला स्तरीय संगोष्ठी एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिले के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पहले चरण में विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा देकर बेहतर अंक प्राप्त किए, जिसके बाद गायत्री शक्तिपीठ परिवार ने उनके विद्यालय जाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके विद्यालयों को प्रखंड एवं जिला स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा गया। इस परीक्षा में चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रखंड एवं जिला स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।