पलामू। बहन के घर जाने के लिए निकली नाबालिग लड़की का शव जंगल में फंदे पर लटका मिला।
नाबालिक ने अपनी साड़ी से लटकर खुदकुशी कर ली। शनिवार को डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में लाया गया। मामला पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बभंडी के कोठी महुआ जंगल से जुड़ा है। यहां चिलबिल के पेड़ से बॉडी लटकी मिली।
रामगढ़ पुलिस पदाधिकारी सोमाय मलगंडी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि बभंडी के कोठी महुआ जंगल में नाबालिक लड़की की डेड बॉडी पेड़ से फंदे के सहारे लटक रही है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया। बाद में उसकी पहचान कोठी महुआ गांव की 14 वर्षीया शिवलोचन कुमारी के रूप में हुई। शिवलोचन कुमारी शुक्रवार सुबह अपनी बहन के घर जाने की बात कह कर घर से निकली थी। शाम के समय स्थानीय लोगों ने जंगल में एक लड़की की डेड बॉडी देखी। इसके बाद पुलिस को जानकारी हुई।
परिजनों के अनुसार शिवलोचन को घर में नहीं देखकर उसके पिता राजेश ने अपनी पत्नी से उसके बारे में जानकारी ली तो बताया कि वह बहन के घर जाने की बात कह कर निकली है। घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में उसका शव मिला।
चर्चा है कि खाना बनाने को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसी गुस्से में शिवलोचन अपनी बहन के घर जाने के बहाने खुदकुशी कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।