WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सचिवालय सहित सभी सरकारी कर्मियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सभी विभागों को पत्र लिखा है। बायोमैट्रिक हाजिरी भी नियमित लगाने को कहा गया है।
कई माध्यमों से यह शिकायत आ रही थी कि कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिस वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा है। कोविड 19 के चलते राज्य में तीन साल से मैनुअल हाजिरी ही चल रही थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद एक अप्रैल 2023 से बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किया गया है।