WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
–खोज में जुटी पुलिस
कोडरमा। कोलकाता से अपनी जमीन संबंधित मामलों को लेकर कोडरमा पहुंचे 40 वर्षीय व्यवसायी सुमीत अवस्थी की खोज में कोडरमा पुलिस जुट गई है। बता दें कि 16 मार्च को वह अपने जमीन संबंधित मामलों को लेकर कोलकाता से कोडरमा के लिए चले थे। 17 मार्च को वह अपनी पत्नी से कोडरमा न्यायालय में होने की बात बताई थी। मगर बाद में उनका फोन बंद आने लगा। इसको लेकर परिवाजनों में चिंता बढ़ गई है।
इस मामले में उनकी पत्नी ने कोलकाता थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। बाद में पता चला कि मोबाईल का लोकेशन कोडरमा बताया जा रहा है। इस संबंध में कोडरमा थाना में भी आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है।