डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत अंतर्गत बाजार रोड में बम धमाके के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि डोमचांच बाजार रोड में बीते नौ फरवरी को डोमचांच बाजार में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा बम फेंका गया था, जिसमें एक गौवंशीय पशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले को लेकर ममता देवी पति स्व सुरेन्द्र राम डोमचांच बाजार निवासी ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन दिया था।
लिखित आवेदन के आधार पर कुल आठ अपराधकर्मियों के विरूद्ध कांड संख्या 11/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अनुदीप सिंह द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा फरार चल रहे अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर लगातार विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कांड के मुख्य अपराधकर्मी रोहित मेहता उर्फ बलवा पिता हुलास मेहता लेंगरापीपर डोमचांच व आशीष मेहता उर्फ भेसवा पिता खुबलाल मेहता मसनोडीह निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विधिवत्त अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं बताया गया कि रोहित मेहता उर्फ बलवा पर कोडरमा थाना कांड संख्या 195/17 व डोमचांच थाना कांड संख्या 140/15 व 195/16 व 55/17 व 09/25 कांड संख्या 12/25 और आशीष मेहता उर्फ भेसवा पर कोडरमा थाना कांड संख्या 207/17 व गिरीडीह जिला के घोडथम्बा ओपी कांड संख्या 110/22 के तहत मामला दर्ज है।