हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में देररात रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाले गए दूसरा मंगला जुलूस के दौरान हुए पथराव से काफी समय तक तनाव रहा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अब हालात नियंत्रण में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के दौरान, मंगला जुलूस के झंडा चौक पर जामा मस्जिद रोड के पास पहुंचते ही दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना के शहर में आग की तरह फैलते ही हजारों लोग जामा मस्जिद रोड पर पहुंच गए।

हालात को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसका असर न होता देख पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। इस दौरान रामनवमी महा समिति के सदस्य, स्थानीय प्रशासन, समाज के प्रमुख लोग भीड़ को समझाने और स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटे रहे।

सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आज सुबह बताया कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।पुलिस ने CCTV कैमरे और ड्रोन के जरिए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और पूछताछ की जा रही है।

गाने को लेकर हुआ विवाद
फिर भी, पुलिस अभी भी घटना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में मार्च कर रही है। जामा मस्जिद रोड पर बैरिकेटिंग लगाई गई है। देर रात हुए पथराव को लेकर उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में दुकानें अभी भी बंद हैं। बता दें, हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस के दौरान एक समुदाय द्वारा गाने बजाए जा रहे थे, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच हाथापाई और पथराव हुआ। जिसके बाद हजारीबाग पुलिस को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी जिससे भीड़ तीतर भीतर हुई घटना बीते देर रात्रि की है।