WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन ने अपने निरंतर प्रयास एवं प्रतिबद्धता द्वारा भारत सरकार के अंतर्गत संचालित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्ली (यूजीसी) से 2 (एफ) एक्ट की मान्यता 26 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक प्राप्त किया। ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन उक्त मान्यता प्राप्त करने वाला जिले का पहला महाविद्यालय बना। प्रमाण-पत्र प्राप्ति के उपरान्त महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण सृजन हुआ तथा सभी सदस्य एक दूसरे को बधाई दिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी एवं प्राचार्या डाॅ. मृदुला भगत ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया एवं कहा कि यह मान्यता काॅलेज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा तथा उन्होंने काॅलेज के सभी सदस्यों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया।