रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कांफ्रेंस में जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रांची में इन दिनों ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से अधिक मौतें हो रही हैं। इसे लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को अभियान चलाकर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। ताकि मौतों की संख्या बेहद कम की जा सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा की जिला प्रशासन आम जनों की शिकायत, विधि-व्यवस्था, सरकारी भूमि पर कब्ज़ा, ड्रिंक एंड ड्राइव, ध्वनि प्रदूषण, जन शिकायत कोषांग में आए शिकायतों का तेजी से निष्पादन, भूमि विवाद, लंबित दाखिल ख़ारिज एवं अन्य मामलों के त्वरित गति से निष्पादन को लेकर गंभीर है। उपायुक्त ने कहा कि इससे संबंधित अधिकारियों को प्रतिबद्धता दिखानी होगी तथा सभी मामलों में संवेदनशील रहना होगा।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय समय पर आने और लोगों की समस्याओं पर संजीदा होने को कहा।
शिकायतों के निष्पादन में लाएं तेजी
उपायुक्त ने अधिकारियों को अबुआ साथी में आए शिकायतों का निष्पादन में तेजी लाने को कहा। ताकि आम लोगों का विश्वास जिला प्रशासन में बना रहें। उन्होंने जिला प्रशासन के विभिन्नर कार्यालयों में दलाल और बिचौलियों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में आम जन भी ऐसी शिकायतों को सीधे तौर पर जिला प्रशासन के अबुआ साथी में कर सकता है।
शहर में ध्वनि प्रदूषण पर करें तुरंत कार्रवाई
उपायुक्त कहा कि रांची और आस-पास क्षेत्रों के बियर बार, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और अन्य जगहों पर ध्वनि प्रदूषण के मामले में अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें। आम लोग इसे लेकर नजदीकी थाने में भी जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं।
भूमि विवाद को लेकर सेल बनाने पर चर्चा
उपायुक्त ने भूमि विवाद के मामलों को दूर करने के लिए सेल बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेल के जरिए सीएनटी एक्ट उल्लंघन के मामले, सरकारी भूमि पर कब्ज़ा, भूमि से जुड़े फर्जीवाड़ा समेत अन्य अपराधों को रोकने के लिए बनाए कानून का पालन किया जाएगा।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रांची, रामनारायण सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे।