कोडरमा। बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में चाइल्ड लेबर फ्री माइका, बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम के द्वारा अभ्रक क्षेत्र के गांवों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पेशे के चुनाव में मार्गर्शन के लिए कैरियर काउंसिलिंग परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों जैसे कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के सफल अभ्यर्थी और प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल कुमार, उत्कृमित मध्य विद्यालय में लेक्चरर अशोक कुमार ने बतौर प्रशिक्षक बच्चों को मार्गदर्शित किया।
प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं, छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं उन्होंने परामर्श कार्यशाला में शामिल युवक-युवतियों से कहा कि आप अपने जीवन में जो कुछ बनना चाहते हैं उस लक्ष्य का निर्धारण करें और अभी से ही इसके लिए तैयारी में जुट जायं। वहीं उन्होंने आज की तकनीकी व्यवस्था का सकारात्मक उपयोग शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में करने की सलाह दिया। उन्होंने युवक-युवतियों के भविष्य से जुड़े उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए जिससे उन्हें उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
वहीं संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने पुलिस की सेवा में जाने के लिए इच्छुक बच्चों खासकर लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रतियोगिता की तैयारी करने के टिप्स बताये। वहीं बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल कुमार ने रेलवे सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं और उसकी तैयारी कैसे सही दिशा में करना है के बारे में बताया विस्तार से बताया। वहीं प्रशिक्षक के रुप में शामिल शिक्षक अशोक कुमार ने बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर ज्यादा वक्त बिताने की बजाय आप बच्चों को अपनी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वहीं चाइल्ड लेबर फ्री माइका के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि इस परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य युवक-युवतियों को बेहतर भविष्य निर्माण में उन्हें मार्गदर्शन करना है। वहीं परामर्श कार्यशाला का संचालन सुबोध कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. आरिफ अंसारी ने किया।