–उपायुक्त, डीएसओ व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कोडरमा। बिरसा मुंडा सांस्कृति भवन में जिला आपूर्ति विभाग के सौजन्य से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को सतगावां और मरकच्चो प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजना के साथ साथ खाद्य वितरण की योजना महत्वपूर्ण योजना होती है और आप सभी लाभुकों के बीच अहम भूमिका निभाते हैं। जन वितरण प्रणाली विक्रेता लाभुक के बीच कड़ी का कार्य करती है। आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अच्छे तरीके से राशन का वितरण करें। अपनी जिम्मेदारी और ताकत को समझें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप लोगों को जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उस प्रशिक्षण की गंभीरता को समझें। खाद्य वितरण से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बारिकी से समझें।
नियम एवं दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करें। वहीं उपायुक्त ने कहा कि खाद्य का वितरण करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करेंगे। वहीं डीएसओ अविनाश पुर्णेदु ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में संचालित योजनाएं यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं का विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
मौके पर प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।