WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ामुर्गा स्थित बी एन टाइल्स फैक्ट्री में बीती देर रात 12:20 बजे अज्ञात चोरों ने चाहरदिवारी फान कर सेड के अंदर घुस गया। मशीन में लगा मोटर 10 एच पी, 5 एच पी, जेट पंप मोटर डेढ़ एच पी पानी का एवं जेनेरेटर का बैटरी एवं इलेक्ट्रक तार 6 एम एम का 200 मीटर चोर अपने साथ ले गए। इस संबंध में बी एन टाइल्स फैक्ट्री के मालिक अमरेंद्र पंडित ने गोविंदपुर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह 21 मार्च देर रात लगभग 12:20 में जिसकी कुल किमत लगभग 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रूपया है) जबकि प्लांट में आठ सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर पाँच छह की संख्या में फैक्ट्री के अंदर घुसे थे। सभी लोग नकाब में थें।