कोडरमा। नगर पंचायत प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित सभी गृहस्वामी को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए रविवार को भी जन सुविधा केंद्र खुला रहेगा। वित्तीय वर्ष की अंतिम माह समाप्ति को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु रविवार को भी जन सुविधा केंद्र खुला रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि कर दाता अपनी सुविधा अनुसार कल रविवार को भी अपना बकाया टैक्स जन सुविधा केंद्र में जमा कर सकते हैं।

यह उन नागरिकों के लिए विशेष अवसर है जो व्यस्तता के कारण अन्य दिनों में कर जमा नहीं कर पाते हैं। मार्च 2025 समाप्ति से पहले अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करने पर अत्यधिक ब्याज एवं जुर्माने से बच सकते हैं। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वह अपने होल्डिंग टैक्स जमाकर और नगर पालिका व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क का समय पर भुगतान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। वहीं उन्होंने कहा कि आवासीय भवन पर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनो को 5 प्रतिशत की छूट के साथ अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं।