–घायल को एंबुलेंस के द्वारा बोकारो अस्पताल भेजने के दौरान रास्ते में मौत
धनबाद : धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग में तेलमच्चो मोड़ के समीप एक ट्रक संख्या जेएच 10 सीपी 8712 के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बोकारो अस्पताल ले जाने दौरान एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेलमच्चो मोड़ पर एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था कि तभी धनबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक खाली ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे वह व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने घटना की सुचना महुदा पुलिस को दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से उसे बीजीएच भेजा. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी.वहीं तेलमच्चो चेकपोस्ट पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया तथा अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. इधर शव को वापस महुदा थाना लाया गया. रविवार सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जाएगा.पीसीआर में मौजूद एएसआई विष्णु कुमार ने बताया कि मृतक का अभी तक कोई परिजन सामने नहीं आया है. सुबह ही कुछ जानकारी मिल सकता है.