धनबाद। भूली के विनोद बिहारी महतो चौक के पास स्थित होटल पाम इन के बेसमेंट को दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई शाम साढ़े पांच बजे की गई, जब जिला दंडाधिकारी और झमाडा के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने होटल के नक्शे में छेड़छाड़ और अवैध निर्माण कार्यों की जांच की।
जांच कर दौरान पाम इन संचालक सूरज ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया कि नक्शा के साथ सभी कुछ ठीक ठाक होने के बाद भी बाहरी दबाव के कारण कार्रवाई की जा रही है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि पाम इन के बेसमेंट में ग्यारह पार्किंग की व्यवस्था थी और तीसरे व चौथे मंजिल पर आवासीय नक्शा है। जबकि बेसमेंट में रेस्टोरेंट का किचन और रुम है वहीं तीसरे और चौथे मंजिल के आवासीय घरों को व्यवसायिक होटल में बदल दिया गया है।
न्याय संगत कार्रवाई के तहत बेसमेंट को सील किया गया है। जांच दल में रविन्द्र कुमार ठाकुर कार्यपालक दंडाधिकारी, मयंक कुमार भगत झमाडा, सहायक नगर आयुक्त मोटाया बारना, कौशलेश यादव सहायक अभियंता झमाडा, विशाल कुमार सहायक अभियंता नगर निगम धनबाद शामिल थे।