कोडरमा। थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस गेस्ट हाउस का उदघाटन शुक्रवार को एसपी अनुदीप सिंह ने किया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री सिंह ने कहा कि गेस्ट हाउस निर्माण होने से पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को काफी सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि न्यायालय में गवाही देने आने वाले पदाधिकारियों को रात्रि में ठहरने में काफी असुविधा होती थी, उनकी समस्याओं को देखते हुए गेस्ट हाउस का निर्माण करवाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विश्राम करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गेस्ट का इस्तेमाल दूसरे विभाग के पदाधिकारी भी कर सकतें हैं।
मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश, महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी, एसटीएससी थाना प्रभारी ब्लेन्द्र रविदास, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष उमानाथ सिंह, सार्जेंट मेजर विधानचंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।