धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बंद मकान में चोरों ने जमकर तांडव किया। सभी बाहर गए थे तभी घर में दाखिल हो गए और आभूषण के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया चोरों ने भी गोसाईडीह इलाके में बन्द मकान से लाख रुपये के आभूषण व नकदी ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना को लेकर भुक्तभोगी गोविंदपुर के गोसाईडीह के रहने वाले जितेंद्र चौरसिया ने बताया जाता है कि अपने पूरे परिवार के साथ चितरंजन अपने ससुराल गए हुए थे। बंद मकान देख कर चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर घुसे कमरे में रखी अलमारी तोड़ कर उसमें से सोना, चांदी व सहित लाख रुपये के आभूषण नकदी ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को जब वह घर पहुँचे तो घर का ताला टूटा देखा। जिसके बाद वह अपने घर मे गए तो पूरे घर मे सामना बिखरा पड़ा था।
चोरी की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था, किरायेदार भी अपने गांव गया हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इलाके में गश्त बढ़ाने की तैयारी कर रही है। धनबाद में चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।