झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रामनवमी झंडा महा समिति 2025 कि बैठक दुर्गा मंडप बेलाटांड़ झुमरीतिलैया के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें पुनः सर्वसम्मति से संतोष यादव को महासमिति का अध्यक्ष एवं चंदन चक्रवर्ती को महासचिव चुना गया। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि 1984 में गठित महासमिति झंडा चैक पर शहर के विभिन्न अखाड़ों के स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहा है।इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से झंडा चैक पर सभी अखाड़ों के द्वारा निकाली गई झांकी तथा पारंपरिक खेलों के प्रदर्शन के लिए उन्हें महासमिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं उन्होंने कोडरमा वासियों एवं जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग का भी अपील किया है।
वहीं वर्तमान में कमिटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष ईश्वर मोदी, रवि यादव, राहुल यादव, सचिव बसंत सिंह, अविनाश चंद्रवंशी एवं जयकांत कोणतेय, सह सचिव रुपेश सिंह व जिम्मी सिंह, हरेंद्र यादव, खेल मंत्री सोनू यादव, प्रकाश यादव, गुड्डू जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुषमा सुमन, मीडिया प्रभारी विकास निरंजन, विक्की केसरी, ओमप्रकाश, लखन सिंह आदि शामिल हैं। मौके पर महावीर मोदी, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रकाश राम, देव कुमार, गंगा यादव, मनोज यदुवंशी, मनोज सहाय, मनोज चंद्रवंशी, राजेंद्र जायसवाल, सौरभ यादव, राहुल यादव, प्रेम कुमार, जय यादव, रोशन कुमार, प्रदीप सुमन, अप्पू कुमार आदि मौजूद थे।