WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
रांची। टेंडर घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज याचिका पर अब हाईकोर्ट में पांच अप्रैल को सुनवाई होगी। शुक्रवार को ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
आलमगीर आलम की डिस्चार्ज याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में सुनवाई हुई। आलमगीर आलम फिलहाल जेल में हैं और रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। आरोप गठन को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनती दी है। आलमगीर आलम की ओर से अधिवक्ता समीर सौरभ ने बहस की।