कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में 25 से 30 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश कर गये और खेतों में लगी गेहूं, प्याज की फसल को रौंदते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिये हैं।
वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जयनगर के केंदुयाटांड से हाथियों का झुंड को बराकर नदी के पार खदेड़ दिया, मगर वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को बाहर कर जैसे ही वापस लौटे उसके कुछ घंटों बाद हाथियों का झुंड फिर वापस लौट आया और जयनगर के रूपायडीह, मतौनी, नईटांड़ और नावाडीह में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। झुंड में हाथियों की संख्या ज्यादा होने से लोग दहशत में हैं। वन विभाग के द्वारा हाथियों को इलाके से बाहर खदेड़ने के लिए एक्सपर्ट बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि रात में हाथियों को ग्रामीण क्षेत्र से बाहर जंगल की और खदेड़ा जा सके।
बता दें कि इससे पूर्व भी हाथियों के झुंड ने 2020 में मरकच्चो के बेरहवा जंगल में काफी उत्पात मचाया था। उस समय हाथियों के झुंड ने मरकच्चो के भगवतीडीह, कुम्हारटोली व नादकरी गांव में जमकर उत्पात मचाया था और लोगों के खेतों में लगे फसलों को नष्ट किया था। अभी एक हफ्ते पहले भी मरकच्चो प्रखंड के कई गांवों में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हैं।