कोडरमा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कोडरमा में सोशन इमोश्नल लर्निंग सामाजिक भावनात्मक अधिगम के क्षमता संवर्धन को लेकर प्राचार्य सरिता कुमारी, प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार एवं प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया।
इस एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला में जिले के सभी तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय समेत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, दो एसएलई शिक्षक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी भी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए। उक्त कार्यशाला में हर्ष जौहर की संपूर्णा टीम के फैसिलिटेटर अमित कुमार, अजीत कुमार, समीर कुमार एवं जिला समन्वयक पूनम कुमारी उपस्थित हुए। वहीं प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार के द्वारा पूरे कार्यशाला की रूपरेखा को सभी प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में प्राचार्य द्वारा सामाजिक भावनात्मक अधिगम की आवश्यकता प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने बच्चों के भावनात्मक जुड़ाव को समझाने पर विशेष बल दिया, विद्यालय स्तर पर सामाजिक भावनात्मक अधिगम के तहत खुशनुमा वातावरण बनाने की बात कही। वहीं उन्होंने बच्चों के मानसिक विकास भावनात्मक विकास सामाजिक विकास के लिए विभिन्न आयाम को बताया। वहीं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों द्वारा हर्ष जोहर कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले अधिगम की प्रक्रिया एवं गतिविधियों के बारे में बताया।