झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा है कि झुमरीतिलैया नगर परिषद के द्वारा अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग ना करें, ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यवसाईयों पर अत्याचार करना, भया दोहन करना सरासर गलत है। आप किसी को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा सकते, तो किसी का रोजगार छिनने का भी आपको हक किसने दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार चुनाव में तो लोकलुभावन वाली बातें करती हैं, लेकिन सरकार बनते ही अपने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर समाज में भय व्याप्त करना चाहती है। वहीं दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस के लिए समय न देकर सील करना कहा तक उचित है। धर्मशाला जो समाज के शादी विवाह और उपयोग के लिए बनी हुई है, वह कोई व्यावसायिक केंद्र नहीं है। उससे भी भया दोहन कर टैक्स वसूलना यह अपने पावर का गलत इस्तेमाल है।
धर्मशाला समाज के लोग चंदा कर समाज के लोगों की सहायता के लिए बनाते हैं। वहां कोई आय का साधन नहीं होता है। धर्मशाला में लोग शादी विवाह और सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग करते हैं, उसको भी आप बंद कर रहे हैं यह व्यवस्था तो सरकार को करनी चाहिए जो समाज के द्वारा होती है।
दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने में कठिनाई होती हैं, यह उनको पता नहीं है कि दुकानदार किसी भाड़े के मकान में रहते हैं और मकान मालिक अगर अपना टैक्स नहीं भरा है तो भी आप उसको ट्रेड लाइसेंस नहीं देते हैं उसमें दुकानदार का क्या कसूर है। दुकानदार का मकान मालिक से भाड़ा बढ़ाने या खाली करने को लेकर अनबन रहती है। वह बेचारा अपनी दुकान नहीं चला पाता है, वह आपके सारे पेपर की खानापूर्ति कहां से करेगा। इसलिए आप पेपर में सहूलियत दें और उन्हें लाइसेंस आसान तरीके से मुहैया करवाए, नहीं तो उनकी दुकान सील ना करें। नहीं तो भारतीय जनता पार्टी नगर परिषद का घेराव करेगी और आंदोलन करेगी।