कोडरमा। मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से राज्य की लाखों महिलाएं परेशान हैं। योजना के तहत तीन किस्तों की एकमुश्त 7500 रुपये की राशि कई महिलाओं को अब तक नहीं मिली है। इस कारण वे रोजाना प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं।
कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने गुरुवार को विधानसभा में इस मामले को रखते हुए राज्य सरकार से त्वरित कार्यवायी की मांग की, ताकि महिलाओं को इस सम्मान राशि के लिए भटकना नहीं पड़े और कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के लाभुकों के सम्बंध में मापदंड की जानकारी सार्वजनिक करें। यदि योजना को लेकर लाभुकों के पात्रता चयन में कोई त्रुटि है तो सुधार करे और शिविर लगाकर मामले का निष्पादन करें, ताकि महिलाओं को बेवजह चक्कर नहीं काटना पड़े।
वहीं एक अन्य मामले में डाॅ. नीरा यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में बिना शिलान्यास के ही कई योजनायें शुरू हो जा रही हैं। इस तरह की योजनाओं के जरिये मार्च लूट की पूरी तैयारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सिर्फ एक योजना के लिए बाकी विकास योजनाओं को ठप कर दिया गया है। शिक्षा कर्मियों तक को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। होली जैसे पर्व में भी शिक्षा कर्मी वेतन से वंचित रहे। वहीं राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है। इस तरह की राजनीति से राज्य के लोग परेशान हो रहे हैं।