धनबाद: बकाया बिल भूगतान की मांग को लेकर गुरूवार को नगर निगम के संवेदकों ने लेखा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। संवेदक प्रहलाद यादव ने बताया कि जब से निगम में लेखा पदाधिकारी कुमारी शुभ जयसवाल आई है, तब से हमलोगों का बिल जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। तीन महिना हमलोगों को काम करने का समय मिलता है, उसके बाद तीन महिना में फाईल जांच होती है।
जांच के बाद दुबारा तीन महिना फाईल जांच करने में समय लगाया जाता है, उसके बाद भी हमारे बिल का भूगतान नहीं होता है। हमलोग छोटे छोटे निगम का टेंडर भरते है। उधार लेकर काम करते है, लेकिन हमारी मजबूरी समझने वाला यहां कोई नहीं है। नगर आयुक्त से दस बार मिल चुके है, वह सिर्फ यही कहते है कि ठीक है बात करेंगे, लेकिन कुछ नहीं करते हैँ इसके पहले भी हमलोग निगम का काम करते थे, लेकिन ऐसा नहीं होता था। हमारी मांग है कि एक सप्ताह में हमारे बिल का भूगतान किया जाय। यदि नहीं हुआ तो हमलोग मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलेंगे।
वहीं इस संबंध में लेखा पदाधिकारी ने बताया कि मेरे पास इनकी फाईल अभी तक नहीं आई है। जब फाईल आई ही नहीं है तो भूगतान कैसे करा दे। मेरे उपर आरोप गलत है, जानबूझकर फाईल नहीं लटकाती हूं।