मैथनः 19 वां मैथन उत्सव का शुभारंभ गुरुवार सुबह रोड रेस प्रतियोगिता आनंदित चटर्जी के मौजूदगी में आरंभ हुआ। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के रोड रेस के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक के लिए भी डेढ़ किलोमीटर का रोड रेस आयोजित किया गया। जिसमें डीवीसी के भूतपूर्व कर्मी अजय सेन प्रतियोगिता के चैंपियन बने।
वही संध्या मैथन रीक्रिएशन क्लब में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के अलग-अलग कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लिया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कोलकाता से आए कलाकारों ने अपने अभिनय भरे कला से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही एक दिवसीय 19वां मैथन उत्सव संपन्न हुआ।
मैथन उत्सव को संपन्न कराने में मुख्य रूप से चीनू घोष, डॉ कौशलेंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह, मुखिया मनोज राउत, रंजीत महतो, चिंटू विश्वकर्मा, दीप्तो चटर्जी, राजन कुमार, अनिल बाउरी ,पंचम चौधरी , जीसी मॉडल सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।