धनबाद। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें आगामी ईद और रामनवमी को लेकर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा। त्योहार को लेकर सभी थाना प्रभारी को शांति समिति व अखाडा दल के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक पहल करने को कहा।वही आसामाजिक तत्वों को चिन्नहित करते हुए उनपर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।बैठक में एसएसपी ने कहा कि दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोस्को एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा।
अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा।बैठक के दौरान साइबर अपराध के रोकथाम पर चर्चा करते हुए महोदय ने साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांण्डो की समीक्षा की। खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके। बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 20 थाना प्रभारी को पुरस्कृत करते हुए अन्य सभी पदाधिकारियों को कार्य कुशलता में तेजी लाने की हिदायत दी गई।समीक्षा बैठक में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष सत्यम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी सुनील सिंह, डीएसपी प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे।