राजगंज।गुरुवार को करीब ढाई बजे राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार से जा रही पिकअप गाड़ी गैस टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में चालक मुन्ना खान अटका बगोदर निवासी गाड़ी के अंदर ही फँस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से पुलिस ने उसे निकाला। उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि सह चालक असलम खान को मामूली चोट आई है। दोनों को ईलाज हेतु 108 एंबुलेंस से धनबाद भेज दिया गया।
घटना के संबंध में सह चालक असलम ने बताया कि वे लोग बंगाल के बर्दमान से मुर्गा खाली करवा के वापस अटका बगोदर की ओर जा रहे थे। खरणी ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर पिकअप आगे जा रहे गैस टैंकर से टकरा गई।
— एनएचआई की लापरवाही—-
करीब 1 घंटे तक चालक बुरी तरह गाड़ी में फंसा रहा मगर एन एच आई की ओर से सहायता के लिए कोई कोई नहीं आया। बार-बार सूचित करने के बाद भी किसी के नहीं पहुंचने के कारण 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और घायलों को धनबाद भेजा जा सका।