धनबाद: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में हर घर नल जल योजना का मुद्दा उठाया।
उन्होंने सदन को बताया कि पूरा झरिया विधानसभा में पानी की घोर समस्या है। इसके बाद भी योजना का काम पूरा नहीं हुआ है।इस कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया। 312 करोड़ की इस योजना का कार्य जेएमसी कंपनी कर रही है। कार्य काफी धीमा है। । पूर्व विधायक संजीव सिंह के सार्थक प्रयास से यह योजना शुरू की गई थी। लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है।इन्होंने योजना की जांच कर कंपनी पर विभागीय कार्यवाई की मांग की।
साथ ही झरिया विधायक ने धनबाद जिले के 23 सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज नहीं किए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि धनबाद जिले में ऐसे कई सूचीबद्ध अस्पताल है जिनमें आयुष्मान योजना का लोगो को नहीं मिल रहा सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज किया जाना चाहिए।जिससे लोगों को चिकित्सा लाभ मिलेगा और वैसे सूचीबद्ध अस्पताल जो योजना के तहत इलाज नहीं कर रहे उनपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।