रांची। प्रदेश राजद ने राज्य सरकार के किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करने के फैसले का स्वागत किया है। प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव व महासचिव कैलाश यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और कर्ज माफी के लिए उन्हें बधाई दी। इस दौरान राजद नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, डेयरी और मछलीपालन करने वालों को सब्सिडी देने के संबंध में भी बातचीत की।
राजद नेताओं ने कृषि मंत्री को बताया गया कि फसल से पूर्व सही समय पर किसानों को खाद-बीज का वितरण किया जाना चाहिए, ताकि समय से रोपनी का काम पूर्ण हो जाए। किसानों को हर हाल में समय पर खाद-बीच उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया।
इस बारे में प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि पूर्व में सरकार ने महज 50 हजार रुपये के ऋण माफी की योजना थी, लेकिन जब दीपिका पांडेय सिंह ने कृषि मंत्री का पदभार संभाला, तो उन्होंने पहला फैसला राज्य के किसानों का दो लाख रुपये तक ऋण माफी का फैसला लिया था। उनके इस फैसले से लगभग 4.75 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। कृषि मंत्री ने निश्चिततौर पर ऐतिहासिक काम किया है। यादव ने कहा कि कृषि मंत्री को बताया गया कि फसल से पूर्व सही समय पर किसानों को खाद-बीज का वितरण किया जाना चाहिए, ताकि समय से रोपनी का काम पूर्ण हो जाए।