कोडरमा। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) रणधीर वर्मा ट्राॅफी के मैच खेलने के लिए कोडरमा की सिनियर क्रिकेट टीम सोमवार को धनबाद रवाना हो गई। धनबाद में कोडरमा की टीम अपने ग्रुप में चतरा, गुमला और गोड्डा से मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के मैच 17 मार्च से 22 मार्च तक खेले जाएंगे। झारखंड में रणधीर वर्मा ट्राॅफी के मैच कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग और देवघर में खेले जा रहे हैं।
कोडरमा की टीम में हर्ष सिंह (कप्तान), रोहित भारती, विकास कुमार यादव, विकास सिंह, कुमार सुनील कश्यप, मोहित कुमार, सूरज मंडल, साहिल गुप्ता, शुभम सिन्हा, पीयूष सिंह, भोला यादव, रजनीश कुमार, निरंजन कुमार, राजीव कुमार और कुमार हेमंत शामिल है। टीम मैनेजर अभिराज गौतम को बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने दी।