रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति का गला काट दिया। यह घटना गुरुवार देर शाम की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अपराधियों ने घटना को उस जगह अंजाम दिया जहां पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ भी जमा थी। इसके बावजूद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधी जिस समय घटना को अंजाम दिये उस समय आसपास के दुकानदार डर से अपना दुकान बंद कर भाग गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार भूपेश साहू अपने दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनके गला पर धारदार हथियार से वार किया।

रातू और पंडरा पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही पंडरा ओपी क्षेत्र का मामला होते हुए भी रातू थानेदार रामनरायन सिंह सबसे पहले मौके पर पहुंचे और आरोपी के गिरफ्तरी के लिए निकल पड़े।बाद में पंडरा पुलिस भी मौके पर पहुची।दोनों थानों की टीम आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। मामले की जांच को लेकर रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता इलाके में कैम्प कर हैं। आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।