कोडरमा। परिसदन सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं उन्होंने कहा कि लंबित मामले का यथाशीघ्र कार्य का निष्पादन करें। वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, परिवहन विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पर्यटन विभाग, नगर पंचायत, नगर परिषद्, श्रम विभाग, सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, एनएचआई, भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य विभागों में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से समीक्षा किया गया।
वहीं उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्याओं का समाधान करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक करें। वहीं नगर परिषद् झुमरीतिलैया और नगर पंचायत कोडरमा को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य करें, दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का निस्तारण करेे, बिना किसी वैद्य कारण से आवेदनों को रिजेक्ट न करें। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे स्वास्थ्य उप केन्द्र के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापानल के मरम्मत कराने के निर्देशित किया गया। उन्होंने जल संचयन एवं जल भागीदारी अभियान को लेकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए तालाब का जीर्णोद्धार, साफ सफाई, रैन हार्वेस्टिंग संरचना समेत अन्य तरह की गतिविधियों को करें। एडवेंचर पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त होली एवं रमजान पर्व में दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा उपायुक्त ने बागीटांड स्टेडियम में पार्किंग एवं पार्क निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया।
बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, एसी पूनम कुजुर, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुर्णेदु, अधीक्षक उत्पाद, डीपीओ अनूप कुजूर, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी बीडीओ, सीओ व संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।