कोडरमा। जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आठवीं बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सोमवार को आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत का परीक्षा लिया गया। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा ली गयी। वहीं डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में कोडरमा प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 3082 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 59 अनुपस्थित, जयनगर में 2396 उपस्थित और 26 अनुपस्थित, डोमचांच में 2306 उपस्थित व 32 अनुपस्थित, चंदवारा में 1647 उपस्थित और 26 अनुपस्थित, वहीं सतगावां प्रखंड में 1538 उपस्थित व 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में कोडरमा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में 3082 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 59 अनुपस्थित रहे, इसी तरह जयनगर प्रखण्ड में 2396 उपस्थित व 26 अनुपस्थित, डोमचांच में 2306 उपस्थित व 32 अनुपस्थित, मरकच्चो में 2057 उपस्थित व 47 अनुपस्थित, चंदवारा में 1647 उपस्थित जबकि 26 अनुपस्थित रहे, वहीं सतगावां प्रखंड में 1538 उपस्थित जबकि 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों 13,271 में से 13027 उपस्थित रहे, जबकि 244 अनुपस्थित रहे।
वहीं दूसरी पाली में 13,271 में से 13026 उपस्थित और 245 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचाई के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामु दास ने बताया कि मेरे विद्यालय में भी शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ। विद्यालय में कुल 127 परीक्षार्थियों में से 124 उपस्थित रहे, 3 अनुपस्थित रहे। मौके पर कैलाश राम, ममता कुमारी यादव, संजय कुमार साव, पवन कुमार यादव, फैजूलबारी मौजूद थे।