कोडरमा। आईसीसी चैंपियन ट्राॅफी के फाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की रोमांचकारी जीत का जश्न झुमरीतिलैया में भी मनाया गया। बतातें चलें कि भारत ने 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में चैम्पियन ट्राॅफी का खिताब अपने नाम किया।
भारत ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2002, महेंद्र सिंह की कप्तानी में 2013 और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2025 में आईसीसी चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा जमाया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मिली जीत के बाद कोडरमा के कई इलाकों में जश्न का माहौल रहा। वहीं शीतल छाया होटल से क्रिकेट प्रेमियों का एक समूह ढ़ोल बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की। वहीं युवाओं की टोली ने तिरंगा हांथो में लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का गुणगान किया एवं बधाई दी।
जश्न मनाने वालों में रितिक गुप्ता, विकास जैन, प्रेम नायक, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, अमर गुप्ता, कुणाल गुप्ता, उदय चन्द्रवंशी, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।