–झारखण्ड आने वाले यात्रियों की बढी मुश्किलें
–तत्काल एवं होली स्पेशल ट्रेन ही एक मात्र सहारा
कोडरमा। दिल्ली, मुंबई, गुजरात साउथ की ओर से झारखंड-बिहार आने-जाने वाली ट्रेनें होली से पहले ही फुल हो गई हैं। लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण टिकट पाने के लिए यात्री परेशान हैं। वैसे यात्री के लिए ट्रेन में अब तत्काल और होली स्पेशल ट्रेन ही मात्र एक सहारा बन रही है, अगर बर्थ उपल्ब्ध नहीं होगा तब निजी वाहनों व बसों से घर पहुंचने की मशक्कत करने की तैयारी में लोग लग गये हैं। कोडरमा, धनबाद, गया जक्शन होकर दिल्ली-हावड़ा, कानपुर मुंबई, अहमदाबाद से आने वाले ट्रेनों में छात्र छात्राओं व नौकरी पेशा व्यवसायी करने वाले के लिए राहत भरी खबर है कि रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने एवं स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषण की है।
होली के त्योहार पर दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात में झारखण्ड बिहार के लोग पर्व मनाने परिवार समेत घर आते हैं। इसके लिए ये लोग पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं। मार्च के पहले ही सप्ताह से अब अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। लगभग सभी लंबे रूट की ट्रेनें 15 दिन पहले से ही भर गई हैं। वहीं दुसरी ओर इनमें प्रतीक्षा सूची बढ़ती ही जा रही है।