कोडरमा। जिला का बाजार होलियाना मूड में आ रहा है। धीरे-धीरे घरों में दस्तक बना रहा है। स्कुलों, काॅलेजों के अलावा सामाजिक स्वयंसेवी संगठन का भी होली मिलन शुरू हो गया। गीत संगीत के बीच एक दुसरे को अबीर गुलाल एवं फुलों की होली से गांव से लेकर शहर तक पहल देखी जा रही है एवं होली के गीत पर लोग थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं शहर के थोक और खुदरा बाजार में रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बिकने लगी हैं। इस बार ऐसी पिचकारी व बम आए हैं जो फोड़ने पर आसमान से होली बरसाएंगे। वहीं बच्चों की बंदूक से रंग-गुलाल की गोली निकलेगी। केजीएफ के हथौड़े वाली पिचकारी भी खूब भा रही है। वहीं बाजार में चार्ज से चलने वाली पिचकारी गुलाल गन अनार गुलाल जैसे पिचकारी खूब धूम है। जो कि 30 रूपये से लेकर 900 रूपये तक उपलब्ध है।
अबकी सबसे अधिक देशी पिचकारी
पहले जहां बच्चों के खिलौने व पिचकारी की आवक चीन से होती थी। वहीं अब अपने ही देश की बनी ये सारी सामाग्री बाजार में उपलब्ध है। यह सामग्री सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मंगाई गई है। पिचकारी विक्रेता पिंटु जैन ने बताया कि बाजार में हर तरह की पिचकारियों का स्टाक पहले ही बना लिया गया था। रंग भोपू पाइप की बात की जाए तो 150 रुपये व म्यूजिकल युक्त रंग भोपू पाइप 350 रुपये तक के भाव से बिक्री हो रही है। इसके अलावा अन्य पिचकारी पांच रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बिक रही है।
40 फीट ऊपर जाकर उड़ेगा गुलाल, जादुई ग्लास
16, 8, 5 व 3 शूटर कलर गुलाल ब्लास्ट बम भी इस साल बाजार में है। इसको फोड़ने पर लगभग 40 फिट ऊपर जाकर रंग या गुलाल बरसाएगा। विक्रेता बिनोद जैन ने बताया कि चमकीला गुलाल का पकैट 30 से 50 रूपये फुट के कलर के गुलाल 300 रूपये में उपलब्ध है। मैजिक ग्लास में सिर्फ पानी डालना है, जो रंग में बदल जाएगा। 30 बार पानी डालकर रंग बनाया जा सकता है।