कोडरमा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ओपन ट्रायल में झुमरीतिलैया के बिशुनपुर रोड स्थित हाॅली चाइल्ड स्कूल के पांच बच्चों का चयन किया गया। जिसमें बालिका ग्रुप में कक्षा 8 की राजनंदनी व पूजा कुमारी, कक्षा 7 की मोंटी कुमारी व अंशु कुमारी का चयन किया गया। वहीं बालक वर्ग के लिए कक्षा 8 से छोटू पांडे का चयन किया गया। वहीं मंगलवार को चयनित सभी बच्चों को हाॅली चाइल्ड स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें स्कूल परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं निदेशक नवनीत ओझा (बंटी) ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में खेल के अलग-अलग वर्गों में स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।
मौके पर प्रदीप कुमार, शौर्य चैधरी, गोपाल पांडे, संदीप कुमार, अफजल हुसैन, सीमा सिंह, साध्वी पांडे, प्रीति सिंह, हुजैफा, काजल सिन्हा, प्रीति कुमारी, पायल सिंह, रिमझिम, नीतू, असगरी खातून समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।