WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिसपर उन्होने यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया।
फरियादियों ने ईलाज करवाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने, सीएनटी एक्ट के तहत अनुमति, खातियानी जमीन विवाद, पीसीसी एवं गार्डवाल निर्माण करने, अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसपर उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांचोंपरान्त समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।