अररिया। अररिया नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव नया टोला में शनिवार को एक गड्ढे से पांच वर्षीय मासूम बच्ची का गड्ढे में गाड़ा हुआ शव मिला है। मृतका की पहचान रामपुर कोदरकट्टी ग्राम पंचायत के कुसियारगांव बनगामा नया टोला के रहने वाले परदेशी ऋषिदेव की पांच वर्षीया बेटी अंजली कुमारी के रूप में की गई है।
सूचना के बाद नगर थाना पुलिस सहित सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बीती रात बच्ची के माता-पिता घर के बगल में शादी में गए हुए थे। घर में अंजली और दो अन्य बच्चे घर में सो रहे थे। उसी वक्त अंजली को कोई उठा कर ले गया और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पहले उसका गला मरोड़ कर हत्या कर दी और फिर प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से बुरी तरह घायल भी कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बगल के ही जुताई की हुई खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया।परिजन जब शादी के घर से देर रात लौटे तो अंजली को गायब पाया।जिसके बाद उसकी खोजबीन शादी वाले घर के साथ वह रहे डीजे वाले स्थान पर भी परिजनों ने की,लेकिन कोई अता पता नहीं चला।जिसके बाद सुबह में परिजन समेत अगल बगल के लोग लापता हुए पांच साल की बच्ची के खोजबीन में जुटे।
बच्ची की खोजबीन होती रही लेकिन बच्ची मिली नहीं फिर घर के पालतू कुत्ते ने घरवालों को उस गड्ढे तक लाया जहां अंजली की हत्या कर उसके शव को गाड़ा हुआ था। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।जिसके बाद नगर थाना पुलिस समेत एसडीपीओ को सूचना दी गई और फिर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिए और पुलिस अपने साथ मासूम बच्ची के शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची।
मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने घटना की नृशंसता पर चिंता प्रकट की और मामले के उद्भेदन को लेकर एफएसएल के साथ स्क्वायड डॉग टीम को मदद और वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना जघन्य घटना है और मामले को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लिया है।जल्द ही आरोपितों की शिनाख्त कर दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी और आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने का प्रयास करेगी।