मरकच्चो (कोडरमा)। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने तथा गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। दशारो पंचायत के ग्राम खेरौंन निवासी ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिये गये आवेदन में कहा है कि मेरे घर के सामने 22 वर्षीय मुकेश यादव पिता अर्जुन यादव जामू निवासी जो धान खरीद बिक्री का काम करता है, जो लगभग 3 महीने पहले अपना धान का गोदाम ग्राम दशहरो खुर्द ले आया।
उक्त युवक हम लोगों की अनुपस्थिति में किसी न किसी बहाने हमारा घर आता जाता था, हमारी लड़की से बातचीत करता था, धीरे-धीरे वह मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ आज से लगभग 7 महीने पूर्व बाजबरन बलात्कार किया। मेरी लड़की लोक लाज के कारण किसी से इसकी चर्चा नहीं की, उसके बाद हम लोगों की अनुपस्थिति में वह बराबर हमारे घर आता था और मेरी लड़की के साथ संबंध बनाता था, जिसकी जानकारी हम लोगों को नहीं थी। सामने गोदाम रहने तथा बराबर आना-जाना होने से किसी को संदेह नहीं हुआ। वहीं 10 मार्च को अचानक मेरी लड़की सुबह से घर से गायब हो गई, खोजबीन किया गया तो पता चला कि मुकेश यादव उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया है।
फिर पता चला कि वह उसको ग्राम तेतरोंन स्थित झारखंड क्लिनिक डाॅ. आफताब अंसारी के पास ले गया, जहां भर्ती है, सूचना मिलने पर हमलोग वहां गए तो लड़की रोते हुए बताई कि मुकेश यादव जबरन उससे मिलता था, शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ बलात्कार किया। जब मैं गर्भवती हो गई और उसको बताई तो मुझे बहला फुसला कर झारखंड क्लीनिक में लाया गया, जहां उक्त युवक के पिता अर्जुन यादव एवं माता पहले से मौजूद थीं। वहीं आवेदन में आगे कहा गया है कि मुकेश यादव मेरा नाबालिक 17 वर्षीय लड़की को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार किया और गर्भवती होने पर गर्भ में पल रहे बच्चे को हत्या करने का प्रयास किया, जहां उसके माता-पिता भी सहयोग किया, जब जानकारी होने पर मैं उक्त युवक से मिला तब उसने और उसके पिता ने कहा कि गांव में फैसला कर लेंगे। गुरूवार को पुनः मुकेश यादव और उनके पिता से मिला तो उन लोगों ने मुझे अपमानित कर भगा दिया।
सुबह जब मैं लगभग 11 बजे उक्त क्लिनिक अपनी नाबालिग बच्ची से मिलने पहुंचा तो मैं उसे वहां नहीं पाया। मुझे आशंका है की साक्ष्य छुपाने के लिए मेरी बच्ची के साथ उन लोगों के द्वारा कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने का कार्य तो नहीं किया जा रहा हैं। वहीं आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा कांड संख्या 21/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं अस्पताल के संचालक डाॅ. आफताब अंसारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नवजात का नौ माह पुरा हो चुका है आॅपरेशन के बाद जच्चा एवं बच्चा दोंनों स्वस्थ्य हैं। वहीं उन्होंने बताया मामला प्रेम प्रसंग का है आपसी ताल मेल किया जा रहा है।