–डीसी व एसपी ने संयुक्त निर्देश जारी कर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को किया प्रतिनियुक्त
कोडरमा। रंगों का त्यौहार होली को जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त निर्देश जारी कर जिले के प्रमुख चैक चैराहों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है।
दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि त्यौहार के दौरान किसी भी हाल में विधि व्यवस्था भंग नही हो, समाज में तनाव फैलाने वाले, शराबियों, हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें, यदि किसी स्थान पर शांति भंग होने की आशंका हो तो अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविलंब इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखने और विधि व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।

प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार: उपायुक्त
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ऐसे में हमसबों को शांति व्यवस्था बनाये रखते त्यौहार का आनन्द लेना चाहिए। घर पर अपने परिजनों के साथ त्यौहार मनाएं, प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें, त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही दें, अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें।