कोडरमा। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत कोडरमा-गया रेल सेक्शन पर इस वर्ष होलिका दहन के दिन कोडरमा आरपीएफ की बढ़ी सुरक्षा की चैकसी के कारण ट्रेनों का परिचालन पर ब्रेक नहीं लगा। कुछ लोग होलिका दहन कर जलता लुहाठी लेकर रेल क्षेत्र में फेकने का प्रयास किया, मगर आरपीएफ की सुरक्षात्मक ततपरता के कारण सफल नहीं हुआ और रास्ते मे ही लुहाठी फेंक कर भाग निकले।प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ घटनाएं होने से होलिका दहन की रात ट्रेनों का परिचालन कई घण्टो तक प्रभावित हो जाता था, मगर इस वर्ष ट्रेनों का परिचालन सही तरीके से जारी रहा। होलिका दहन को लेकर गया-कोडरमा सेक्शन के मानपुर- टनकुप्पा स्टेशनों के बीच अतिसंवेदनशील स्थानों पर आरपीएफ टीम की तैनाती बढ़ा दी गई थी।
वहीं आरपीएफ डीजी मनोज यादव के निर्देश पर आरपीएफ एडीजी एससी पाढ़ी के मार्गर्शन में पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार, आरपीएफ धनबाद के वरीय कमांडेट अनुराग मीणा सुरक्षा व्यवस्था का लगातार माॅनिटरिंग कर रहे थे। इनके द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गुरपा आउट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा अधिकारी और जवानों के साथ विशेष सुरक्षात्मक अभियान चलाया गया।