धनबाद। गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 दिसंबर 2024 को कोलकाता से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस में सवार एक परिवार की करीब एक करोड़ के जेवरात की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से भारी मात्रा में जेवरात भी बरामद किया है।गुरुवार को गोविंदपुर थाना में डीएसपी शंकर कामती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मोतीउर रहमान अपने परिवार के साथ कोलकाता से अपनी पुत्री की शादी के लिए आभूषणों से भरा बैग साथ ले जा रहा था। इसी बीच गोविंदपुर थाना अंतर्गत न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास बस रुकी जिसमें सभी यात्री नाश्ते के लिए उतरे। मोतीउर रहमान भी खाना खाने के लिए अपनी बेटे के साथ होटल पर खाना खाने उतरे। इसी बीच आभूषणों से भरा बैग किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में मोतीउर रहमान ने गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT टीम का गठन किया गया।टीम ने मध्य प्रदेश के धार जिला के मानवर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अकबर खान को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया एक करोड़ का जेवरात सहित नगद को जब्त कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि यह अंतर प्रांतीय गिरोह है जो बस सवार को अपना निशाना बनाते हैं। इसमें बस कर्मी की भी संलिप्तता होती है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।