चंदवारा (कोडरमा)। अपराधियों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम मशीनों को काटकर करीब 16 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पहला मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम का है, जहां मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 9 लाख 99 हजार 500 रुपये की चोरी की।
वहीं बताया जा रहा है कि चोरी रात के लगभग 1 बजे हुई है। वहीं दूसरी घटना बरही के बरसोत इलाके में हुई, जहां चोरों ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा और फिर गैस कटर से लाॅक काटकर 6 लाख 17 हजार रुपये चुरा लिए। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद है। दोनों जगहों की पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।